अजमेर न्यूज़: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आपत्तिजनक फोटो को लेकर अजमेर कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
अजमेर न्यूज़: अजमेर डिस्कॉम में कैशियर ने 48 दिनों में किया 1.14 करोड़ का घोटाला
मामला क्या है?
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अशोक गहलोत की एक
आपत्तिजनक तस्वीर साझा की गई थी। इस तस्वीर में उनके चेहरे पर कुत्ते का फोटो एडिट कर लगाया गया था। यह पोस्ट सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया, और सोशल मीडिया पर इस पोस्ट की जमकर निंदा की गई।
यह पोस्ट गुर्जर कनेक्ट नामक अकाउंट से की गई थी, जिसमें कैप्शन में लिखा गया था “हम भी हैं रेस में।” इस आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में आज सोमवार को राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा (अजमेर) ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
अजमेर न्यूज़: अजमेर पुलिस का साइबर ठगी रोकने का नया इंतजाम: अवैध कमोडिटी ट्रेडिंग पर शिकंजा
प्रदेश माली सैनी महासभा के अध्यक्ष हेमराज खारोलिया ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर को काट-छांट कर कुछ असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस घटना के बाद गहलोत के समर्थकों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अजमेर दरगाह प्रकरण: सिविल कोर्ट में सुनवाई आज, याचिकाकर्ता बोले- दरगाह वर्शिप एक्ट के तहत नहीं आती