राजस्थान न्यूज़: देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने और उसके बाद हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को बुधवार को भी जमानत नहीं मिली।
राजस्थान न्यूज़: नाबालिग का बेटे से करवाया रेप, जज ने सुनाई उम्रकैद की सजा
हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस से केस डायरी तलब की है। इस मामले में अब एक हफ्ते बाद सुनवाई होगी।
दो अलग मामलों में जमानत की जरूरत
नरेश मीणा को समरावता में हुई हिंसा और एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामलों में अलग-अलग जमानत की आवश्यकता है। हालांकि फिलहाल हाईकोर्ट ने केवल हिंसा के मामले में सुनवाई की। थप्पड़ वाले मामले में जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई संभावित है।
राजस्थान न्यूज़: मकर संक्रांति पर सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जलमहल से उड़ाई पतंग
चार एफआईआर, दो में गिरफ्तारी
पुलिस ने नरेश मीणा के खिलाफ कुल चार एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें से दो मामलों—एसडीएम पर हमला और आगजनी—में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो एफआईआर हाईवे जाम और ईवीएम छेड़छाड़ से संबंधित हैं, जिनमें फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।
61 लोगों की गिरफ्तारी
समरावता हिंसा में पुलिस ने अब तक 61 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से अधिकांश को जमानत मिल चुकी है। इस मामले में नरेश मीणा की जमानत पर अगली सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना है।