Crime news: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात करीब 2:30 बजे उनके मुंबई स्थित खार इलाके के घर में 3 से 4 बार चाकू से हमला हुआ।
गंभीर रूप से घायल सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनके गले, पीठ, हाथ और सिर पर चोटों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी सर्जरी की जा रही है।
Viral news: दुल्हन की मां ने रोकी शादी, वीडियो हुआ वायरल लोग कर रहे तारीफ
मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि सैफ खार के फार्च्यून हाइट्स अपार्टमेंट में रहते हैं। रात को एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया और नौकरानी के साथ विवाद करने लगा। अभिनेता ने उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान न्यूज़: स्टीव जॉब्स का पत्र 4.32 करोड़ में नीलाम, महाकुंभ का जिक्र
घटना के समय परिवार के कुछ सदस्य वहीं मौजूद ते। सैफ की पत्नी करीना कपूर की लोकेशन स्पष्ट नहीं है। हालांकि करीना की बहन करिश्मा कपूर ने करीब 9 घंटे पहले एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की थी, जिसमें वह करीना और दोस्तों रिया व सोनम कपूर के साथ डिनर एन्जॉय करती नजर आईं। करीना ने इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर रीपोस्ट भी किया था।
राजस्थान न्यूज़: विवाहिता ने किया सुसाइड, स्टेटस में लिखा- सास को हथकड़ी का शौक, जरूर पहनाना