राजस्थान न्यूज़: कॉलेज प्रोफ़ेसर के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। ऑफिस में ही फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली, कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। वहां पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
राजस्थान न्यूज़: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी
जानकारी के मुताबिक- महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी उदयपुर में कम्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर नवीन चौधरी (54) जो आज गुरूवार सुबह करीब 9 बजे कॉलेज आए, हाजरी रजिस्टर पर साईन किया। विभागाध्यक्ष और अन्य स्टाफ से मिलकर तुरंत अपने ऑफिस में चले गए।
राजस्थान न्यूज़: रिटायर्ड फौजी ने किया सुसाइड, पत्नी बोली- इसे रख दो, गोली चल जाएगी
काफ़ी देर बाद एक कर्मचारी किसी काम को लेकर उनके ऑफिस की ओर आ रहा था। जब उसने खिड़की से देखा तो प्रोफेसर फंदे से लटके हुए थे। यूनिवर्सिटी में हडकंप मच गया, पुलिस को सुचना दी गई। जिसके बाद शव को एमबी हॉस्पिटल में रखवाया गया।
पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा-
“मैं लंबे समय से अपनी बीमारी से परेशान हूं और अपने परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहता, इसी कारण मैं यह कदम उठा रहा हूं।”
प्रोफेसर जोधपुर के निवासी थे। अपनी पत्नी के साथ उदयपुर में न्यू आरटीओ के करीब एक मकान में रहते थे। उनका बेटा अभी नोएडा में जॉब करता है। जिसे पिता की सुचना मिलते ही वह उदयपुर के लिए निकल गया है। पुलिस का कहना है कि उसके आने पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
राजस्थान न्यूज़: अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद थाने में भी मचाया हंगामा, 4 गिरफ्तार