Viral news: एक वायरल वीडियो में एक कार को तेज गति से हाईवे पर दौड़ते हुए देखा गया। जिसके बोनट पर एक व्यक्ति लटका हुआ था।
यह व्यक्ति कार के अंदर बैठी महिला का पति था, जिसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।
Viral news: दुल्हन की मां ने रोकी शादी, वीडियो हुआ वायरल लोग कर रहे तारीफ
सूत्रों के मुताबिक – समीर नामक व्यक्ति को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों पर शक था। इसी वजह से वह उसकी निगरानी कर रहा था।
उत्तर प्रदेश के कटघर कोतवाली इलाके में उसने अपनी पत्नी को माहिर नामक व्यक्ति के साथ कार में देखा। पत्नी वहीं उतर गई, तभी माहिर ने सामने से समीर को आता देख कार भगा ली। समीर ने उसे रोकने की कोशिश की और इसी दौरान वह कार के बोनट पर चढ़ गया।
Crime news: स्टूडेंट ने गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए किया फैक्ट्री गार्ड का मर्डर
माहिर ने गाड़ी रोकने के बजाय तेज गति से दौड़ा दी। समीर कई किलोमीटर तक बोनट का सहारा लेकर गाड़ी रोकने की गुहार लगाता रहा, लेकिन माहिर ने कार नहीं रोकी।
घटना के बाद अन्य वाहनों ने कार का पीछा किया और उसे रुकवाया। इसके बाद समीर और माहिर के बीच झगड़ा हुआ। पुलिस को सूचित किया गया, जिसने कार को जब्त कर लिया और माहिर को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच जारी है।
Crime news: स्कूल प्रिंसिपल ने 80 लड़कियों की शर्ट खुलवाई, विधायक बोली – शर्मनाक हरकत