राजस्थान न्यूज़: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ग्रेड थर्ड टीचर पर उसके पति ने एसिड फेंक दिया।
पति ने पहले महिला के हाथ-पैर कपड़े सुखाने की रस्सी से बांध दिए और फिर एसिड डालकर कमरे को बाहर से बंद कर फरार हो गया। महिला ने जैसे-तैसे खुद को संभालते हुए पुलिस, एंबुलेंस और अपने भाई को इस घटना की जानकारी दी।
राजस्थान न्यूज़: दो मासूमों की नरबलिः 10 साल बाद भी न्याय की आस में भटक रहा परिवार
पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाई गई महिला
महिला के भाई की सूचना पर पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और कमरे का ताला तोड़कर उसे बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला 60 से 70 प्रतिशत तक झुलस चुकी है। घटना कोटा के महावीर नगर इलाके में शनिवार सुबह करीब 6 बजे की है।
शिक्षक सम्मेलन में भाग लेने आई थी कोटा
महावीर नगर थाना के सीआई महेंद्र मारू ने बताया कि घायल महिला ममता गौड़ (45) सरकारी स्कूल में ग्रेड थर्ड टीचर के पद पर कार्यरत हैं। हाल ही में उनकी पोस्टिंग सवाई माधोपुर जिले के बालेर गांव में हुई थी। ममता कोटा में आयोजित शिक्षक सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिन पहले आई थीं।
राजस्थान न्यूज़: JEE स्टूडेंट ने नानी के घर किया सुसाइड, 4 दिन बाद था एग्जाम
पति के बेरोजगार होने से तनाव
ममता ने अपने बयान में बताया कि उनका पति सुनीत दीक्षित बेरोजगार है और अक्सर घर में लड़ाई-झगड़ा करता था। उनकी दो बेटियां हैं, जो हॉस्टल में रहती हैं। शनिवार सुबह पति ने कपड़े सुखाने वाली रस्सी से उनके हाथ-पैर बांधे और एक दवाई की बोतल में रखा एसिड उन पर डाल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह कमरा बाहर से बंद कर फरार हो गया।
पीहर से मिली मदद
ममता का पीहर कोटा के केशव नगर इलाके में है। उन्होंने घटना के बाद अपने भाई को फोन पर जानकारी दी। भाई ने तुरंत पास के पड़ोसी को स्थिति की जानकारी दी। पड़ोसी जब ममता के घर पहुंचे तो कमरे का ताला बाहर से बंद था। ताला तोड़कर उन्होंने ममता को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया।
राजस्थान न्यूज़: विवाहिता ने की दूसरी शादी, गहने और पैसे चुराकर फरार
गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती
पड़ोसी के अनुसार – ममता का चेहरा और शरीर का 60 से 70 प्रतिशत हिस्सा झुलस चुका है।
पहले उन्हें एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति की तलाश की जा रही है, और मामले की जांच जारी है।