राजस्थान न्यूज़: पारिवारिक झगड़े के चलते 6 महीने के मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी। खुद पिता ने ही पानी की टंकी में बच्चे को फेंक दिया। घटना पोकरण (जैसलमेर) के फलसूंड गांव की है।
राजस्थान न्यूज़: MNIT की स्टूडेंट ने छठी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड
सूत्रों के मुताबिक- आरोपी पिता चैनाराम मेघवाल (27) और उसके बड़े भाई खंगार राम के बीच पिता की जमीन को लेकर विवाद काफी समय से चल रहा था। रविवार शाम को दोनों के बीच झगडा हुआ। नाराज चैनाराम ने बड़े भाई को बोला कि मेरी जमीन भी ले लो, मैं अपने बच्चों के साथ मर जाऊंगा।
राजस्थान न्यूज़: प्रदेश में ठंड से राहत, नागौर में कोहरे के कारण बड़ा हादसा
ये बोलते हुए उसने अपनी बेटी डिंपल और बेटे महावीर को घर में बनी टंकी में फेंक दिया। बच्चों की मां वहीं मौजूद थी जब पड़ोसियों ने घर से चीख पुकार सुनी तो, वहां पहुंचकर दोनों को टंकी से बाहर निकला और अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने 6 साल के मासूम महावीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बच्ची की सांस चल रही थी, वह खतरे से बाहर है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची। बच्चों की मां का बयान दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया।
राजस्थान न्यूज़: चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका के अश्लील वीडियो वायरल
सबसे छोटे भाई भूरा राम ने बताया कि पिता ने तीनों भाइयों के नाम 20-20 बीघा जमीन की थी। लेकिन चैनाराम को लगा उसको कम हिस्सा मिला जिस कारण यह विवाद शुरू हुआ।