राजस्थान न्यूज़: शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाना एक अधिकारी को भारी पड़ गया। जब एक सरकारी स्कूल के निरीक्षण के समय गंदगी देख मंत्री ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कॉल लगवाया तो रॉन्ग नंबर कहकर काट दिया।
सूत्रों के मुताबिक- जयपुर के रामरतनपुरा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर निरीक्षण करने पहुंचे। जहां स्कूल की खराब हालत को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) लल्लू राम मीणा को प्रिंसिपल सरोज यादव से कॉल करवाया, जिस पर अधिकारी ने उनसे बात की लेकिन जब शिक्षा मंत्री से बात करने को कहा तो सीबीईओ ने गलत नंबर कहकर तुरंत फोन काट दिया।
इसको अनुशासनहीनता मानते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कुछ अधिकारियों को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए।
राजस्थान न्यूज़: बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बनी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर
इसके बाद मदन दिलावर ने स्कूल रजिस्टर मंगाया, जिसमें अक्टूबर 2024 से शिक्षकों की छुट्टियों का उल्लेख नहीं मिला। ना ही रजिस्टर में विशेष अधिकार अवकाश और आकस्मिक अवकाश का भी लेखा-जोखा नहीं मिलने पर तो उन्होंने माया, जो स्कूल की शारीरिक शिक्षिका है, जिसे जयपुर शहर में कार्य व्यवस्था लगाया गया है, को रिलीव करने के निर्देश दे दिए।
मंत्री ने विद्यालय प्रशासन को यह भी चेतावनी दी कि बच्चों से किसी भी प्रकार के प्रचार नहीं करवाए जाएं, चाहे जैसा अक्सर लोग करते हैं, वह कुछ बच्चों को फ्री में कंपनी के प्रोडक्ट देकर अपना प्रचार करवा लेते हैं। शिक्षा मंत्री ने ऐसा नहीं करने के निर्देश दिए।
राजस्थान न्यूज़: सरकार के खिलाफ गांव बंद आंदोलन करेंगे किसान