सीकर न्यूज़: एक मकान में चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें चोर स्कूटी चुराने में नाकाम रहे, लेकिन चार्जर और 80 हजार रुपए की रकम गायब कर गए।
उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
राजस्थान न्यूज़: शिक्षा अधिकारी ने रॉन्ग नंबर बताकर काटा शिक्षा मंत्री का कॉल, कार्रवाई के निर्देश
सूत्रों के अनुसार- पीड़ित मनीष बगड़िया ने बताया कि जगदंबा कॉलोनी में उनके मकान का निर्माण हो रहा है। घर की निगरानी के लिए उनके पिता रात को वहीं सोते हैं। शुक्रवार रात करीब 2:00 बजे तीन चोर घर में घुस आए और बिना आवाज किए 80 हजार रुपए चुरा लिए।
चोरों ने घर के दरवाजे पर खड़ी स्कूटी को भी चुराने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही खटखटाने की आवाज आई, पिता बनवारी नींद से जाग गए। तभी तीनों चोर उनकी आवाज सुनकर फरार हो गए।
गली में लगे सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
राजस्थान न्यूज़: बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बनी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर