राजस्थान न्यूज़: बीकानेर के सेवाड़ा उपखंड के एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
जिसमें वह एक डॉक्टर से सख्त लहजे में बात करते और उन्हें जेल में डालने की धमकी देते नजर आए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसडीएम ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जारी कर माफी मांगी है।
एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई ने अपने वीडियो में कहा कि “मेरा इरादा डॉक्टर की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मरीज की स्थिति गंभीर थी, इसलिए मैंने सख्ती दिखाई। यदि किसी को मेरी बात से ठेस पहुंची है, तो मैं खेद प्रकट करता हूं और माफी मांगता हूं। हम टीम भावना से काम कर रहे हैं और इसी उद्देश्य से यह वीडियो जारी कर रहा हूं।”
राजस्थान न्यूज़: जली हुई अर्ध-नग्न महिला का शव मिला
क्या है पूरा मामला?
शनिवार को एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई सेवाड़ा उपखंड के सरकारी अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे। अस्पताल में एक गंभीर रूप से बीमार महिला ने एसडीएम से मदद की गुहार लगाई। इस पर एसडीएम तमतमाते हुए ओपीडी रूम में पहुंचे और डॉक्टर से बोले –
राजस्थान न्यूज़: महारानी कॉलेज की छात्रा ने परिजनों को फोन कर किया सुसाइड
एसडीएम: डॉक्टर साहब, जो बाहर बेड पर महिला है, उसे पहले चेक करो।
डॉक्टर: मैंने अभी देखा है।
एसडीएम: इधर आ तू , क्या नाम है तुम्हारा? जो मैं कहा रहा हूं सुन नहीं रहा है क्या?
(डॉक्टर पास आकर बोले – “अभी मैंने चेक किया है।”)
एसडीएम (गुस्से में): एक मिनट में तुझे पुलिस के हवाले कर दूंगा। उसे चेक कर, यह मेरा आदेश है।
(डॉक्टर मरीज के पास गए और बोले – “सर, इलाज कर रहा हूं।”)
एसडीएम: यहां खड़े रहकर इलाज करो।
डॉक्टर: तो मैं बाकी मरीजों को ना देखूं?
एसडीएम: यह मेरा आदेश है, पहले इसे देखो और इसकी पर्ची लाओ।
राजस्थान न्यूज़: गोगामेड़ी का हत्यारा रोहित राठौड़ जेल में भूख हड़ताल पर
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने एसडीएम को जमकर ट्रोल किया और उनके डॉक्टर से बात करने के लहजे पर सवाल उठाए।
मामला इतना बढ़ गया कि अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. जोगेश कुमार ने कहा कि “एसडीएम का रवैया अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। डॉक्टर का कर्तव्य सभी मरीजों का इलाज करना है। यदि कोई अधिकारी धमकी देकर कार्य करवाएगा, तो यह सेवा नियमों के विपरीत है।”
इस घटना के विरोध में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम करना शुरू कर दिया और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
राजस्थान न्यूज़: 24 वर्षीय महिला ने पति के मरने के बाद किया सुसाइड
निरीक्षण के दौरान अन्य कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अस्पताल में खराब पड़ी एक्स-रे मशीन को दुरुस्त करवाया, जिससे अब मरीजों को महंगे दामों में बाहर एक्स-रे नहीं करवाना पड़ेगा। साथ ही, कुछ गैरहाजिर चिकित्सा कर्मियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।