राजस्थान न्यूज़: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष का शव फंदे से लटका मिला। दोनों हाथ बांधकर उन्हीं के ऑफिस में हत्या कर दी गई।
राजस्थान न्यूज़: बालोतरा में अल्टो और बोलेरो की टक्कर में 5 की मौत, 8 गंभीर घायल
सूत्रों के मुताबिक – धौलपुर निवासी मोहन थनवार (55) का शव सोमवार रात करीब 9:30 बजे पुरानी नगर परिषद के उनके ऑफिस में फंदे से लटका मिला। और उनके दोनों हाथ रस्सी से कसकर पीछे की तरफ बांधे गए थे।
बेटे को मिला पिता का शव
मोहन के बेटे ने बताया कि पिता हर रोज 8 से 8:30 बजे तक घर आ जाया करते थे। लेकिन सोमवार की रात 9:00 बजे तक वह घर नहीं पहुंचे। इस पर पूरा परिवार चिंता में आ गया। क्योंकि उनका फोन भी नहीं लग रहा था। इसके चलते उनके ऑफिस में जाकर देखा, तो दरवाजे से बंधी रस्सी पर उनका शव लटका हुआ मिला।
राजस्थान न्यूज़: निजी स्कूल में प्रिंसिपल के पति ने किया बच्चों को टॉर्चर
इसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ऑफिस को सील किया गया। और एफएसएल टीम को भी सूचना दी गई। उन्होंने घटना स्थल से सबूत जुटाएं हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और आरोपियों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा।
वहीं, यह भी सामने आया है कि अध्यक्ष का उनके पार्टी के लोगों और यूनियन से विवाद चल रहा था। जिसके चलते हत्या की आशंका है।
राजस्थान न्यूज़: सोशल मीडिया पर एक्टिव बच्चों की कस्टडी मां को, दादा-दादी की लापरवाही मानी