Saturday, February 8, 2025
Homeक्राइमराजस्थान न्यूज़: पति ने पत्नी को लोहे की रॉड से सिर फोड़कर...

राजस्थान न्यूज़: पति ने पत्नी को लोहे की रॉड से सिर फोड़कर मारा

राजस्थान न्यूज़: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।

लोहे के पाइप से सिर पर कई वार करने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र के कीर्ति नगर की है।

Viral news: नग्न होकर किया विरोध, महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, मृतका मोनिका कलाल और उसका पति गौतम कलाल अक्सर शराब को लेकर झगड़ते थे।

शुक्रवार देर रात फिर से दोनों के बीच इसी बात पर कहासुनी हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गौतम ने गुस्से में आकर बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उसने लोहे के पाइप से मोनिका के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

राजस्थान न्यूज़: जली हुई अर्ध-नग्न महिला का शव मिला

घटना के बाद मची अफरा-तफरी

घर से तेज चीखें सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो फर्श पर खून बिखरा हुआ था और मोनिका का शव पड़ा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी भेजा गया। पुलिस ने आरोपी पति गौतम को मौके से हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

बच्चे हुए बेसहारा

मृतका मोनिका के तीन बच्चे हैं-दो बेटे और एक बेटी। बड़ा बेटा अपने दादा-दादी के पास रहता है, जबकि बाकी दो बच्चे मां-पिता के साथ थे। वारदात के वक्त आरोपी ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था, जिससे वे इस खौफनाक घटना के गवाह नहीं बन सके।

राजस्थान न्यूज़: मंदिर की जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत, दो गंभीर

पुलिस कर रही जांच

पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब की लत और घरेलू विवाद ही इस हत्या की वजह बने।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!