शेयर मार्केट: भारतीय शेयर बाजार में आज सोमवार को गिरावट आई, जहां सेंसेक्स 548.39 अंक की कमी के बाद 77,311.80 के स्तर पर बंद हो गया।
वहीं, निफ्टी 50 में 178.35 अंक की गिरावट आई, और यह 23,381.60 के स्तर पर बंद हुआ।
राजस्थान न्यूज़: एकल पट्टा केस में हाईकोर्ट की सख्ती, सरकार को लगाई फटकार
विदेशी बाजार
अमेरिकी सूचकांकों में 7 फरवरी को डाओ जोंस 444.23 अंक गिरकर 44,303.40 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं S&P 500 में 57.58 अंक और नैस्डेक में 268.59 अंक की गिरावट रही।
एशियाई बाजार में आज 10 फरवरी को जापान के निक्केई में 14.15 ) अंक की तेजी रही और कोरिया के कोस्पी में 0.65 अंक की कमी आई, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 18.50 की बढ़त के साथ 3,303.67 के स्तर पर बंद हुआ।
राजस्थान न्यूज़: किशनगढ़ की मां-बेटियों की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल
क्रिप्टोकरेंसी
आज क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन 41,710.02 (0.49%) अंक की तेजी के साथ 85,26,459.21 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, इथेरियम 960.47 (0.41%) अंक की गिरावट के साथ 2,31,089.98 के स्तर पर बंद हुआ।
राजस्थान न्यूज़: यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स के अकाउंट में 50 लाख की एक्स्ट्रा सैलरी क्रेडिट
निफ्टी टॉप गेनर्स:
- कोटक बैंक – ₹1,962.85 ▲ 33.60 (▲1.74%)
- भारती एयरटेल – ₹1,694.50 ▲ 17.75 (▲1.06%)
- ब्रिटानिया – ₹4,915.00 ▲ 44.50 (▲0.91%)
- टाटा कंज़्यूमर – ₹1,027.00 ▲ 5.80 (▲0.57%)
- एचसीएल टेक – ₹1,734.00 ▲ 8.35 (▲0.48%)
राजस्थान न्यूज़: अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर ट्रेलर ड्राइवर जिंदा जला
निफ्टी टॉप लूज़र्स:
- ट्रेंट – ₹5,210.00 ▼ 244.40 (▼4.48%)
- पावरग्रिड – ₹269.05 ▼ 9.10 (▼3.27%)
- टाटा स्टील – ₹133.91 ▼ 4.40 (▼3.18%)
- टाइटन – ₹3,325.00 ▼ 99.80 (▼2.91%)
- ओएनजीसी – ₹242.85 ▼ 6.05 (▼2.43%)