अजमेर न्यूज़: ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने हार्ट की दवाइयां खाकर सुसाइड करने की कोशिश की, हालाँकि परजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच गई।
महिला के पिता ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
राजस्थान न्यूज़: अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर ट्रेलर ड्राइवर जिंदा जला
क्या है मामला
पीड़िता के पिता शीतल कुमार ने अजेमर के रामगंज थाने में शिकायत देकर बताया कि उनकी बेटी पूजा खंडेलवाल (26) की शादी नरेंद्र निवासी जौंसगंज से हुई थी। शादी के बाद सास कांता बेटी को छोटी-छोटी बातों पर टोकती थी और कहती थी कि तेरे पिता ने शादी में कुछ नहीं दिया जससे वह परेशान रहने लगी। इसके बाद बेटी से मारपीट भी की गई।
हालात बिगड़ते देख वह अपने मायके आ गई। कुछ दिनों बाद उसने पति को कॉल कर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन सास-ससुर ने उसे रखने से मना कर दिया।
अजमेर न्यूज़: सुसाइड के बाद युवती से दरिंदगी के आरोपी पकड़े
पिता का कहना है कि बेटी पूजा डिप्रेशन में चली गई और उसने हार्ट की 20-25 दवाइयां खा लीं। इसके बाद जब बेटी को अचेत देखा तो अस्पताल लेकर गए। फिलहाल उसकी हालत में सुधार है।
पिता शीतल कुमार ने ससुराल पक्ष के खिलाफ रामगंज थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।