अजमेर न्यूज़: लोंगिया इलाके में दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया था।
गंज थाना पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बुधवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
अजमेर में डिजिटल प्लेनेटेरियम और इनोवेशन हब, ₹900 करोड़ से पुष्कर-किशनगढ़ क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी
पुलिस के अनुसार, 17 फरवरी की रात को लोंगिया मोहल्ले में झगड़ा हुआ था, जिसमें संजय भट्ट नामक व्यक्ति ने शिकायत दी थी। इस पर एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच सीओ लक्ष्मण भाकर कर रहे थे, जिनके निर्देश पर 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई।
दूसरे पक्ष ने भी कराया केस दर्ज
इस विवाद में दूसरे पक्ष ने भी गंज थाने में शिकायत दी, जिसमें मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए। सीओ लक्ष्मण भाकर ने बताया कि दूसरे पक्ष की शिकायत पर जांच जारी है और नियमानुसार कार्रवाई होगी।
अजमेर न्यूज़: बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को वकीलों ने पीटा
कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिस में तीखी बहस
गिरफ्तार आरोपियों को पेशी के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में कोर्ट पहुंचाया। इस दौरान सिविल लाइन थाना प्रभारी राजवीर सिंह और एक वकील के बीच कहासुनी हो गई।
वकील ने थाना प्रभारी पर धक्का देने का आरोप लगाया, जिसके बाद वहां अन्य वकील एकत्र हो गए और माहौल गर्मा गया। स्थिति बिगड़ती देख दक्षिण सीओ ओमप्रकाश पहुंचे और वकीलों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।
अजमेर न्यूज़: बच्चियों को ब्लैकमेल कर किया देह शोषण और धर्म परिवर्तन का डाला दबाव