अजमेर न्यूज़: पुष्कर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर परिषद में तैनात जूनियर इंजीनियर रामनिवास मीणा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
कार्रवाई के दौरान उसका चचेरा भाई महेश मीणा 2 लाख रुपये की रिश्वत की रकम लेकर भाग निकला। ठेकेदार से काम का बकाया भुगतान पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी। एसीबी को सूचना मिलने के बाद टीम ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।
अजमेर न्यूज़: रेप-ब्लैकमेल के आरोपियों को फांसी देने की मांग, बिजयनगर बंद
यूं सामने आया मामला
जेईएन रामनिवास मीणा ने ठेकेदार विष्णु गुप्ता से बिल पास करने और क्वालिटी कंट्रोल रिपोर्ट पर दस्तखत करने के बदले 2.60 लाख रुपये की मांग की थी।
सौदे में 2 लाख रुपये वह खुद के लिए और 60 हजार रुपये सहायक अभियंता (AEN) मुकेश चौहान के लिए चाहता था। 16 फरवरी को 50 हजार रुपये की पहली किश्त मुकेश चौहान को दिलाई गई, जो पैसे लेकर जयपुर चला गया।
अजमेर न्यूज़: जिस कैफे में बच्चियों से हैवानियत हुई, उसे प्रशासन ने किया सील
21 फरवरी को जेईएन ने ठेकेदार को सरकारी आवास के बाहर बुलाकर अपने चचेरे भाई के माध्यम से रिश्वत ली।
जैसे ही लेन-देन हुआ, एसीबी ने छापा मारकर इंजीनियर को पकड़ लिया, लेकिन महेश मीणा रुपये लेकर फरार हो गया। फिलहाल जांच जारी है, और अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
अजमेर न्यूज़: ब्यावर रेप केस में बच्चियों ने बताया सच, आरोपियों ने किया इनकार