राजस्थान न्यूज: टोल मांगने पर हाथों में तलवार और सरिए लेकर पहुंचे बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ मचाई। मामला चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में स्थित टोल प्लाजा का है।
राजस्थान न्यूज: स्विफ्ट कार ने दो दोस्तों को उड़ाया, एक की मौत
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 6 बजे एक वैन टोल प्लाजा पर आई, जिसमें सोनू कलर और दिनेश माली सहित कुछ लोग बैठे थे। जब टोलकर्मी ने उनसे टोल मांगा, तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया और बदतमीजी से बात करने लगे।
राजस्थान न्यूज: बीकानेर में रेलवे कर्मचारी निकला पाकिस्तानी जासूस
इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारी को धमकी दी, लेकिन कर्मचारी ने उन्हें जाने नहीं दिया। इस पर आरोपियों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कुछ देर बाद एक और कार में 8-10 बदमाश तलवार और सरिए लेकर पहुंचे।
इसके बाद बदमाशों ने टोल प्लाजा के गेट, वहां मौजूद कंप्यूटर और अन्य सामानों के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी। टोलकर्मी बदमाशों से डरकर वहां से भाग गए। जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो वह मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
राजस्थान न्यूज: सरकारी शिक्षक ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान की जा रही है और जल्द ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।