राजस्थान न्यूज: मंत्री ने कोटा में एक कार्यक्रम के दौरान बच्चियों के लापता होने की शिकायत पर कहा कि “लड़कियों को ले जाने वाले बदमाश कान खोलकर सुन लें, यह बदमाशी सहन नहीं होगी। उनके घरवाले भी सुन लें, अगर बच्चियां वापस घर नहीं लौटीं तो कार्रवाई होगी, बुलडोजर भी चलेगा।”
राजस्थान न्यूज: परिचित ने महिला से रेप कर रुपए ऐंठे
जानकारी के अनुसार, शनिवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा के सुकेत में पहुंचे थे, जहां कुछ परिवारों ने अपनी बच्चियों के लापता होने की शिकायत दी। इस इलाके में पिछले आठ दिनों में पांच लड़कियां लापता हो चुकी हैं।
शिक्षा मंत्री ने सुकेत SHO से मामले की पूरी जानकारी मांगी। स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने डायरेक्ट डीएसपी को फोन लगाया और कहा कि “चाहे दो टीमें लगाओ या 20, लड़कियां सुरक्षित उनके घर पहुंच जानी चाहिए। यह गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी।”
Crime news: सूटकेस में मिली कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की लाश
उन्होंने आगे कहा कि “लड़की चाहे हिंदू की हो या मुस्लिम की, ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होंगी। बदमाशों के परिवार कान खोलकर सुन लें, अगर लड़कियां घर नहीं पहुंचीं तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलेगा।”
इसके अलावा, मंत्री ने सुकेत में स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय को शिफ्ट करने या इसे निरस्त करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि “यह कॉलेज इसलिए बनाया गया था कि बेटियां पढ़-लिखकर आगे बढ़ सकें। बेटियों को सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है। चाहे हिंदू या मुस्लिम की बच्ची हो, किसी की भी इज्जत पर हाथ डालोगे तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा।”
राजस्थान न्यूज: टोल मांगने पर तलवार लेकर पहुंचे बदमाश, डरकर भागे कर्मचारी
डीएसपी ने मंत्री के कॉल के बाद मामले को संज्ञान में लिया और पांच टीमें बनाई, जो इस मामले की जांच करेंगी। साथ ही, उन्होंने पीड़ित परिवारों से थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराने को कहा।
बता दें कि बच्चियों के लापता होने का पहला मामला 22 फरवरी को आया था। इसके बाद 25 फरवरी, 27 फरवरी और 1 मार्च को दो और लड़कियों के लापता होने की खबर सामने आई, जिनमें से दो नाबालिग हैं।
पुलिस ने इस मामले में अभी तक क्या जांच की है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन मंत्री के आदेश के बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
राजस्थान न्यूज: बीकानेर में रेलवे कर्मचारी निकला पाकिस्तानी जासूस