सीकर न्यूज: बाबा खाटूश्याम के मेले के दौरान मंदिर के पास स्थित एक मिठाई की दुकान में आग लगने की घटना सामने आई।
आग पर दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे में काबू पा लिया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था।
सीकर न्यूज: खाटूधाम में 20 घंटे से बाजार बंद, बच्चों और टीचर्स को रोक रही पुलिस
यह हादसा 75 फीट ग्राउंड के पास स्थित प्रेमानंद मिष्ठान भंडार में तड़के करीब 4 बजे हुआ। आसपास के लोगों ने जब दुकान से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बंद दुकान में आग का कारण अज्ञात
गौरतलब है कि प्रशासन की सख्ती के विरोध में एक दिन पहले से ही खाटू की अधिकांश दुकानें बंद थीं। प्रेमानंद मिष्ठान भंडार भी बीते दोपहर से बंद था। ऐसे में आग लगने के पीछे के वास्तविक कारण का अब तक पता नहीं चल सका है, हालांकि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
सीकर न्यूज: खाटूश्याम बाबा का लक्खी मेला आज से, वैष्णो देवी जैसी सजावट
दमकल की मुस्तैदी से बचा बड़ा नुकसान
घटना स्थल के नजदीक 75 फीट ग्राउंड की 14 लाइन मौजूद है, जहां कई अन्य दुकानें भी हैं। संयोगवश, मेले के दौरान सुरक्षा कारणों से यहां दमकल की गाड़ियां तैनात रहती हैं, जिससे आग फैलने से पहले ही उसे काबू में कर लिया गया। यदि आग आसपास की दुकानों तक पहुंचती, तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।