नागौर न्यूज: जलदाय विभाग ने जायल के फरङोद गांव में दो किसानों पर 69 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है। ये किसान नहर की मुख्य पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन लेकर 500 बीघा में खेती के लिए पानी चोरी कर रहे थे। विभाग को सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
सूत्रों के अनुसार, नागौर लिफ्ट परियोजना चरण-2 के तहत फरङोद से तरनाऊ तक एक पाइपलाइन बिछाई गई है, जिससे चार गांवों को पेयजल आपूर्ति की जाती है। जांच में सामने आया कि पाइपलाइन पर स्लूस वाल्व के ऊपर एक छोटी पाइपलाइन लगाकर दो किसान पानी चोरी कर रहे थे।
निरीक्षण में खुली पोल
जब इस अवैध कनेक्शन की सूचना उच्च अधिकारियों को मिली, तो मौके पर निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान किसानों द्वारा पानी चोरी करने की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाइप और अन्य सामान जब्त कर लिया।
नागौर न्यूज: मामला दर्ज, भारी जुर्माना लगाया
जलदाय विभाग ने देर रात आरोपियों के खिलाफ जायल थाने में मामला दर्ज करवाया। साथ ही, अवैध रूप से पानी उपयोग करने के कारण दोनों किसानों पर 69 लाख 4 हजार 260 रुपए का भारी जुर्माना भी लगाया गया है।
राजस्थान न्यूज: परिचित ने महिला से रेप कर रुपए ऐंठे
राजस्थान न्यूज: नाबालिग गैंगरेप पीड़िता पुलिस प्रशासन के विरोध में टावर पर चढ़ी