भीलवाड़ा न्यूज: ब्यावर के बिजयनगर जैसा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती का अश्लील वीडियो शेयर कर कई आरोपियों ने उसके साथ रेप किया।
पीड़िता का बयान- अशरफ अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था और मेरी सहेलियों का नंबर अपने दोस्तों के लिए मांगता था। उसके पास मेरी सोशल मीडिया आईडी भी थी। उसके एक साथी ने 1 मार्च को मुझे पार्क में बुलाया और मेरी एक सहेली से दोस्ती करवाने का दबाव बनाया। मेरे साथ मारपीट भी की जाती थी।
भीलवाड़ा सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर ने बताया कि 9 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट के बाद 8 को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के मोबाइल जब्त किए गए हैं और मामले में फरार एक युवती की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, मार्च 2024 में पीड़िता की सहेली उसे एक कैफे में लेकर गई, जहां उसका रिश्ते में लगने वाला भाई और उसका एक दोस्त मौजूद थे। पीड़िता से बात करते समय उसे नशीला पदार्थ मिलाकर कॉफी पिलाई गई, जिसके बाद दोनों युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो और फोटो भी निकाल लिए।
आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी और कई बार उसे कैफे में बुलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। जब पीड़िता उनकी बातों को वीडियो वायरल होने के डर से मानने लगी, तो आरोपियों ने उसका वीडियो और फोटो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दिए।
इसके बाद, वे पीड़िता को कैफे में बुलाते और अपने दो दोस्तों को निगरानी के लिए बाहर खड़ा करते, जबकि कैफे के अंदर पीड़िता के साथ गैंगरेप करते। यह सिलसिला लगातार चलता रहा, और सभी बारी-बारी से गैंगरेप करते रहे। कुछ आरोपियों के हाथ में यह अश्लील वीडियो लगने के बाद वे पीड़िता से छेड़छाड़ करने लगे।
इन सभी घटनाओं से तंग आकर, पीड़िता ने 2 मार्च को कोतवाली थाने में 9 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई और इसके साथ हुई दरिंदगी का खुलासा किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के भीतर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक युवती फरार है, जिसके लिए मध्य प्रदेश की टीम भेजी गई है।
गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपियों में सनवीर मोहम्मद (23), अशरफ अली (20), शाहरुख खान उर्फ बबलू (30), सोयबनूर (22), फैजान गोरी (24), सोयबशेख (24), खालिद (25) और आमिर खान (31) शामिल हैं।
अजमेर न्यूज़: ब्यावर रेप केस में बच्चियों ने बताया सच, आरोपियों ने किया इनकार
अजमेर न्यूज: रेप-ब्लैकमेल-धर्मांतरण मामले में पूर्व पार्षद गिरफ्तार, कई इलाके बंद
अजमेर न्यूज: ब्यावर रेप-ब्लैकमेल-धर्मांतरण केस में आरोपी पूर्व पार्षद को वकीलों ने पीटा