राजस्थान न्यूज: प्रदेश के बारां जिले के शाहाबाद स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल के विदाई समारोह का निमंत्रण पत्र विवादों में आ गया। निमंत्रण पत्र पर सरस्वती माता की तस्वीर के साथ उर्दू शब्द “जश्न-ए-अलविदा” छापे जाने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई।
इस पर विरोध शुरू होते ही मामला प्रशासन तक पहुंचा और देखते ही देखते यह मुद्दा तूल पकड़ने लगा। घटना 28 फरवरी 2025 की है, जब 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। निमंत्रण पत्र में उर्दू शब्द छपने को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई और इसे अनुचित बताया।
इस मुद्दे को पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने विधानसभा में भी उठाया, जिससे यह और चर्चा में आ गया।
वहीं, कलेक्टर रोहिताश्व तोमर और अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर जांच की मांग की। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन अधिकारियों की जांच समिति गठित की।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गेंदालाल रैगर ने बताया कि जांच के लिए सीबीईओ किशनगंज देवेंद्र सिंह, दिगोदपार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ललित कुमार यादव और बांसथूनी स्कूल के प्रधानाचार्य भरतलाल मीणा को नियुक्त किया गया।
जांच दल ने मंगलवार को स्कूल का दौरा किया और जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। स्कूल के प्रधानाचार्य विकेश कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि विदाई समारोह स्कूल प्रबंधन समिति की स्वीकृति से आयोजित किया गया था और विवादित निमंत्रण पत्र वितरित नहीं किए गए थे। नए कार्ड छपवाकर इस्तेमाल किए गए थे।
राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह के लिए बजट प्रदान करती है, लेकिन ऐसे आयोजनों में शब्दों के चयन को लेकर कोई सख्त नियम नहीं हैं।
राजस्थान न्यूज: सांसद ने बनाया रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों का वीडियो
राजस्थान न्यूज: तालाब में मिला महिला का शव, पहचान में जुटी पुलिस
राजस्थान न्यूज: प्रिंसिपल के एपीओ आदेश पर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन, तीन की तबीयत बिगड़ी