नागौर न्यूज: जिले के जायल में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें गश्त कर रही पुलिस की डायल 112 गाड़ी को अज्ञात फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस की गाड़ी पलट गई और कुछ ही देर में उसमें आग लग गई।
कैसे हुआ हादसा?
जायल थाना क्षेत्र में खिंयाला रोड पर शुक्रवार देर रात 1:30 बजे हुई। गश्त पर निकली डायल 112 की बोलेरो में हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम, कांस्टेबल मीणा और रामगोपाल मौजूद थे। जब वे खिंयाला रोड से गुजर रहे थे, तब उन्होंने जाट हॉस्टल के पास एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर गाड़ी को खड़ा देखा।
पुलिस को शक हुआ कि गाड़ी में कुछ संदिग्ध लोग हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने वाहन को रुकवाने की कोशिश की। जैसे ही पुलिस की गाड़ी फॉर्च्यूनर के पास पहुंची, बदमाशों ने तेजी से अपनी गाड़ी बढ़ाई और पुलिस वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद पलटी गाड़ी, लगी आग
टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस की बोलेरो सड़क पर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों अन्य पुलिसकर्मी किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे। कुछ ही मिनटों में पुलिस वाहन में आग लग गई, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई।
फरार हुए आरोपी, पुलिस ने शुरू की तलाश
घटना के बाद फॉर्च्यूनर सवार बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत क्षेत्र में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र के रुपाथल गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं, जिन पर इस हादसे के बाद दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
राजस्थान न्यूज: रोहित गोदारा से सुरक्षा के लिए पुलिस ने व्यापारी को भेजा 76 लाख का बिल
राजस्थान न्यूज: छात्रा पर कुत्तों का हमला, नीचे गिराकर कई जगह काटा, VIDEO
अजमेर न्यूज: सीनियर वकील की हत्या के बाद अजमेर सहित 4 शहरों को किया बंद