राजस्थान न्यूज: कोटपूतली-बहरोड़ जिले में शहीद सूबेदार कंवरपाल सिंह की बेटी की शादी में उनके 26 साथी जवान पहुंचे और 16 साल पुराने वादे को निभाया।
1 जनवरी 2009 की रात, जब पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा था, तब जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुकाबले के दौरान कंवरपाल सिंह ने दो आतंकियों को मार गिराया, लेकिन खुद भी शहीद हो गए। शहादत से पहले उनकी यूनिट के साथियों ने वादा किया था कि जब उनकी बेटी की शादी होगी, तो वे जरूर आएंगे।
5 मार्च 2025 को यह वादा पूरा हुआ, जब ग्रेनेडियर रेजिमेंट की 14वीं यूनिट और 39 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के जवान शादी में पहुंचे। उन्होंने शादी की सभी रस्मों में भाग लिया, बेटी को आशीर्वाद दिया और विदाई तक उसके साथ खड़े रहे।
यह भारतीय सेना की उस परंपरा का प्रमाण था, जिसमें हर शहीद का परिवार पूरे फौज का परिवार बन जाता है। गांव कुतिना के लोगों ने जवानों का गर्मजोशी से स्वागत किया, और शहीद के भाई कौशल सिंह ने कहा कि सेना ने यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ बॉर्डर पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी अपने फर्ज को पूरी शिद्दत से निभाते हैं।
शहीद कंवरपाल सिंह की पत्नी राधा देवी और उनके चार बच्चों का सेना ने हमेशा साथ दिया। उनकी बेटी बबली कंवर LLB कर रही हैं, कंचन कंवर और नेहा कंवर MBBS की पढ़ाई कर रही हैं, और बेटा मनमोहन सिंह BCA कर रहा है।
राजस्थान न्यूज: बारात में जा रही स्कॉर्पियो पानी से भरे गड्ढे में गिरी, 5 की मौत
राजस्थान न्यूज: रोहित गोदारा से सुरक्षा के लिए पुलिस ने व्यापारी को भेजा 76 लाख का बिल
राजस्थान न्यूज: छात्रा पर कुत्तों का हमला, नीचे गिराकर कई जगह काटा, VIDEO