अजमेर न्यूज: बनास नदी में डूबे 5 दोस्तों में से 3 के शव पुलिस को बरामद हो गए हैं, इनमें से 2 पहले ही तैरकर नदी से बाहर निकल आए थे।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिलने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। SDRF टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर इस ऑपरेशन की कमान संभाली।
10 बजे के करीब पहला शव मिला, जो कालूराम मीणा का था। इसके बाद 2 बजे के करीब संदीप मीणा का शव मिला, वहीं अभी राजवीर मीणा का शव भी मिल चुका है।
पूरा मामला
अजमेर जिले के केकड़ी क्षेत्र में सोमवार को बनास नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। पांच युवक नाव में सवार होकर नदी में गए थे, लेकिन बीच में ही संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई।
हादसे में दो युवक तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि तीन अब भी लापता हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
लापता युवकों में राजवीर मीणा, संदीप मीणा और कालूराम मीणा शामिल हैं। राजवीर जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, संदीप अपने गांव में ई-मित्र सेंटर संचालित करता था, जबकि कालूराम किसान था। वहीं, तैरकर बाहर निकले सांवरा मीणा और प्रवीण मीणा भी खेती-किसानी से जुड़े हैं…पूरी खबर पढ़ें
अजमेर न्यूज: नशीला पदार्थ देकर महिला ट्यूशन टीचर ने 6 महीने तक छात्र का शोषण किया
अजमेर न्यूज: कुत्ते ने मासूम बच्ची के चेहरे को नोचा, 20 टांके आए