राजस्थान न्यूज: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में घोषणा करते हुए राज्य में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) पर लगने वाले वैट की दरों में कमी करने का फैसला लिया है।
इस फैसले के बाद प्रदेश में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 2.12 रुपए तक की कमी आएगी। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी।
अब सीएनजी-पीएनजी पर लगेगा कम वैट
राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के चेयरमैन टी. रविकांत ने बताया कि संशोधित कर दरों के अनुसार अब सीएनजी और पीएनजी पर 10% की बजाय 7.5% वैट वसूला जाएगा।
राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह के अनुसार, वैट में 2.5% की कटौती होने से राज्य में सीएनजी की कीमत 93.21 रुपए प्रति किलोग्राम से घटकर 91.09 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाएगी।
घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं को राहत
पीएनजी उपभोक्ताओं को भी इस कटौती का लाभ मिलेगा। अब घरेलू उपयोग के लिए पीएनजी 50.5 रुपए प्रति घन मीटर की जगह 49.35 रुपए में मिलेगी। वहीं, व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 1.50 रुपए की राहत के साथ 64.50 रुपए प्रति घन मीटर की दर से पीएनजी उपलब्ध होगी। औद्योगिक क्षेत्र के लिए पीएनजी 1.41 रुपए सस्ती होकर 60.59 रुपए प्रति घन मीटर की दर से मिलेगी।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राज्य में गैस उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा और परिवहन तथा औद्योगिक क्षेत्रों को लागत में राहत मिलेगी।
अजमेर न्यूज: बहू को बेहोश कर ससुर करता रेप, देवर भी शामिल
राजस्थान न्यूज: रंग लगाने से इनकार करने पर छात्र की बेरहमी से हत्या, VIDEO
राजस्थान न्यूज: युवती की गला दबाकर हत्या, शव मिला पड़ोसी की छत पर