राजस्थान न्यूज: जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
जिसमें शिव के पूर्व विधायक, मूल रूप से जैसलमेर के सत्तों गांव निवासी जालम सिंह के 26 वर्षीय बेटे निपुणराज सिंह की मौत हो गई, जबकि उनके रिश्तेदार पार्थ राठौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा तब हुआ जब दोनों डीपीएस चौराहे से लौटते समय तेज रफ्तार होंडा अमेज कार में सवार थे। कार अचानक बेकाबू होकर एक फीट ऊंचे डिवाइडर को पार कर दूसरी लेन में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने निपुणराज को मृत घोषित कर दिया, जबकि पार्थ का इलाज जारी है।
इस बीच, पूर्व विधायक जालम सिंह की तबीयत भी बेहद नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते वह पहले से जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। इस हादसे से जैसलमेर व बाड़मेर में शोक की लहर है, और परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान न्यूज: होली पर गेर नृत्य के दौरान सरपंच को हार्ट अटैक, VIDEO
अजमेर न्यूज: बहू को बेहोश कर ससुर करता रेप, देवर भी शामिल
राजस्थान न्यूज: रंग लगाने से इनकार करने पर छात्र की बेरहमी से हत्या, VIDEO