जोधपुर न्यूज: केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत शुक्रवार को होली के दिन शाम को जोधपुर जिले में मंडोर के पारंपरिक रावजी गैर मेले में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
इसी दौरान उनके काफिले की सरकारी गाड़ी का शीशा तोड़ने वाले आरोपी प्रमोद कच्छवाहा निवासी नागौरी बेरा को मंडोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना रावजी की गैर के मंडोर उद्यान के बाहर हुई, जहां होली पर्व पर गैर नृत्य का कार्यक्रम चल रहा था और भारी भीड़ एकत्रित थी। इसी दौरान प्रमोद ने हाथ में हॉकी स्टिक लेकर पुलिस की एस्कॉर्ट और पायलट वाहन के साथ खड़ी मंत्री की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। कार्यक्रम में मौजूद लोग इतने मस्त थे कि किसी को इस घटना का पता नहीं चला, जिसका फायदा उठाकर आरोपी भीड़ में गुम हो गया और फरार हो गया।
हालांकि, गाड़ी के ड्राइवर ने यह सब देख लिया और तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जल्द ही मंडोर पुलिस ने प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने गाड़ी का शीशा तोड़ा लेकिन इसके पीछे कोई गंभीर कारण नहीं था, बल्कि यह एक मौज-मस्ती में किया गया कृत्य था।
अब पुलिस विभाग आरोपी प्रमोद कच्छवाहा की पूरी आपराधिक पृष्ठभूमि खंगालने में जुटा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज है या नहीं।
राजस्थान न्यूज: दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व BJP विधायक के बेटे की मौत
राजस्थान न्यूज: होली पर गेर नृत्य के दौरान सरपंच को हार्ट अटैक, VIDEO
राजस्थान न्यूज: रंग लगाने से इनकार करने पर छात्र की बेरहमी से हत्या, VIDEO