राजस्थान न्यूज: पशु परिचर भर्ती के रिजल्ट को जल्दी घोषित करने के लिए एक युवक ने बजरंगबली का सहारा लेते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष को सोशल मीडिया पर टैग किया। उसे जवाब भी मिला, जो चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, आज 15 मार्च को नंदकिशोर नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज को टैग करते हुए लिखा-
“सर, कल आपके भगवान, मेरे भी वही हैं जी। पवनपुत्र मेरे सपने में आए और बोले कि फौजी साहब बहुत अच्छे हैं। उनको बोलो कि पशु परिचर का रिजल्ट 25 मार्च तक जारी कर दो क्योंकि पटवार की तैयारी नहीं हो रही। तो आपके अध्यक्ष साहब मान जाएंगे, तो क्या कहना है सर आपका?”
इसके जवाब में कुछ ही देर बाद अध्यक्ष ने भी ट्वीट करते हुए युवक को जवाब दिया-
“नंदकिशोर जी, संयोग से कल पवनपुत्र मेरे भी सपने में आए और बोले कि आज के युवा धैर्य रखना नहीं चाहते, सब कुछ 2 मिनट्स नूडल्स जैसा चाहते हैं। तो उनको थोड़ा धीरज धरना सिखाओ और पशु परिचर का रिजल्ट 3 अप्रैल से पहले मत देना, हो सके तो 3 मई तक खींचना। अब पवनपुत्र की आज्ञा कौन टाले?
अध्यक्ष के ट्वीट से यह साफ हो गया कि रिजल्ट आने में अभी देरी होगी, जो 3 अप्रैल से 3 मई के बीच कभी भी आ सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण परिणाम घोषित करने में देरी हो रही है।
राजस्थान न्यूज: दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व BJP विधायक के बेटे की मौत
राजस्थान न्यूज: युवती की गला दबाकर हत्या, शव मिला पड़ोसी की छत पर
राजस्थान न्यूज: रंग लगाने से इनकार करने पर छात्र की बेरहमी से हत्या, VIDEO