राजस्थान न्यूज: भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में सोमवार सुबह घुसी एक पाकिस्तानी महिला को बीएसएफ (BSF) ने गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर में हुई, जहां सीमा पर तैनात जवानों ने महिला को करीब 6:50 बजे तारबंदी पार करने के तुरंत बाद पकड़ लिया।
महिला ने खुद को बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की निवासी बताया और अपना नाम हुमारा (32) बताया। उसने यह भी बताया कि उसके माता-पिता कराची में रहते थे और उसका पति है। उसके पास से एक मोबाइल फोन, सोने की बाली, नथ और हाथ में पहना कड़ा बरामद हुआ।
जब बीएसएफ ने उससे पूछताछ की, तो उसने पाकिस्तान लौटने से इनकार कर दिया और भारत में शरण देने की अपील की। हुमारा का दावा है कि यदि वह वापस जाती है तो उसकी जान को खतरा है। बीएसएफ ने इस घटना की सूचना इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), अपराध जांच विभाग (CID) और स्थानीय पुलिस को दी है, जो अब महिला के भारत आने के असली मकसद की जांच कर रही हैं।
पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि महिला गलती से सीमा पार कर आई या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है। फिलहाल बीएसएफ महिला से गहन पूछताछ कर रही है और अभी उसे पुलिस को सौंपा नहीं गया है।
राजस्थान न्यूज: दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व BJP विधायक के बेटे की मौत
राजस्थान न्यूज: बेटे की चाह में मां ने 17 दिन की मासूम को पानी में डुबोकर मारा
राजस्थान न्यूज: होली पर झगड़े के बाद घरों में फेंके पेट्रोल बम, VIDEO