राजस्थान न्यूज: राजकुमार जाट के पिता रतनलाल जाट ने विधायक गीताबा जडेजा के बेटे गणेश जडेजा पर हत्या का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
दरअसल, भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा क्षेत्र के जबर किया गांव निवासी रतनलाल जाट ने अपने बेटे राजकुमार जाट की हत्या का आरोप गुजरात के गोंडल की विधायक गीताबा जडेजा के बेटे गणेश जडेजा और उसके साथियों पर लगाया है। न्याय की मांग को लेकर उन्होंने भीलवाड़ा कलक्टर जसमीत सिंह संधू को ज्ञापन सौंपा और सीबीआई जांच की मांग की।
राजस्थान न्यूज: विधायक के बेटे पर भीलवाड़ा के युवक की हत्या का आरोप

रतनलाल जाट ने बताया कि वे पिछले 30 वर्षों से गुजरात के राजकोट में काम कर रहे हैं। उनका बेटा राजकुमार यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहा था। 2 मार्च को वे अपने बेटे के साथ घर जा रहे थे, जब विधायक गीताबा जडेजा के घर के पास से गुजरते समय उन्हें अंदर बुलाया गया और मारपीट की गई। किसी तरह वे बचकर घर पहुंचे, लेकिन इसके बाद कुछ लोग उनके बेटे को जबरन उठा ले गए।
उन्होंने बताया कि बेटे को सीसीटीवी कैमरे में आते-जाते दिखाया गया जो एक साजिश का हिस्सा था। इसके बाद उसकी हत्या कर सड़क पर फेंक दिया गया। 4 मार्च को सूचना मिली कि उसका एक्सीडेंट में मौत हो गई और 10 मार्च को शव सौंपा गया।
पिता ने गुजरात पुलिस पर निष्पक्ष जांच न करने के आरोप लगाते हुए कहा कि बाहुबली विधायक के परिवार को बचाने के लिए सीसीटीवी फुटेज के सबूत छुपा लिए गए और मामले को एक्सीडेंट बताया गया, जबकि बेटे के शरीर पर चोटों के निशान थे।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरे समाज का साथ है, मैं न्याय की उम्मीद में आया हूं और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करता हूं।
राजस्थान न्यूज: विधायक के बेटे पर भीलवाड़ा के युवक की हत्या का आरोप
राजस्थान न्यूज: तारबंदी पार कर भारत आई पाकिस्तानी महिला, बोली जान को खतरा
राजस्थान न्यूज: बेटे की चाह में मां ने 17 दिन की मासूम को पानी में डुबोकर मारा