सीकर न्यूज: पत्नी को करंट देकर मौत के घाट उतारने वाले पति को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।
जब उसने अपनी पत्नी को टॉर्चर किया, वह 10 सप्ताह की गर्भवती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि करंट इतना तेज था कि महिला के हाथ-पैर पर जलने के निशान पड़ गए।
देवी सिंह जिसने पत्नी को करंट देकर मार डाला
सीकर का रहने वाला देवी सिंह जिसकी शादी फरवरी 2016 में चूरू जिले की कैलाश कंवर से हुई थी। शादी के बाद कैलाश कंवर के माता-पिता खुश थे, लेकिन साल भर बाद ही देवी सिंह का बर्ताव बदलने लगा। वह छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करता और बात-बात पर झगड़ने लगा। जल्द ही उसने अपने असली इरादे जाहिर कर दिए।

वह दहेज के लिए कैलाश कंवर के साथ बुरी तरह मारपीट करने लगा। विदेश जाने के लिए उसे 80 हजार रुपए चाहिए थे। इन चंद रुपयों के लिए वह बार-बार कैलाश कंवर को पीटता और घरवालों से पैसे मंगवाने का दबाव बनाता।
कैलाश कंवर ने मदद की गुहार लगाई
आखिरकार 9 अप्रैल 2017 को कैलाश कंवर ने अपने मायके कॉल किया और रोते हुए कहा कि “मुझे बुरी तरह पीटा जा रहा है, मुझे यहां से ले जाओ।” उसके भाई भवानी सिंह का कहना है कि जब बहन कैलाश कंवर ने कॉल किया तो फोन पर चीखने की आवाजें आ रही थीं। उन्होंने कहा था कि अगले दिन वे उसे लेने आएंगे।
भाई के पहुंचने से पहले ही अगले दिन ससुराल से खबर आई कि कैलाश कंवर की आटा चक्की से करंट लगने से मौत हो गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया सच
पोस्टमार्टम में पता चला कि कैलाश कंवर के हाथ-पैर की उंगलियां जली हुई थीं। इससे साफ हो गया कि देवी सिंह ने उसके हाथ-पैर पर करंट के झटके देकर टॉर्चर किया था। बार-बार करंट देने से त्वचा जलने लगती है और यही कैलाश कंवर के साथ हुआ।
न्यायालय का फैसला
सीकर के अपर सत्र न्यायाधीश क्रम 1 महेंद्र बेनीवाल ने 18 मार्च को देवी सिंह को पत्नी की हत्या का दोषी मानते हुए उसे उम्रकैद और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। उन्होंने कहा कि “शादी के बाद पति एक तरह से पत्नी का रक्षक होता है। ऐसा होते हुए भी जो कृत्य किया गया है, वह गंभीर प्रवृत्ति का है।”
हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में नागौर संसदीय क्षेत्र के रेल विकास के अहम मुद्दे उठाए
राजस्थान न्यूज: बेटे की चाह में मां ने 17 दिन की मासूम को पानी में डुबोकर मारा
राजस्थान न्यूज: घड़ी शोरूम में आग, ऊपर की मंजिल पर था दुकानदार का परिवार