जयपुर न्यूज: झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी ट्रेनी एसआई मोनिका को मंगलवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने गिरफ्तार किया। मोनिका ने एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर 15 लाख रुपये में खरीदा था। वह झुंझुनूं में जॉइनिंग के लिए पहुंची थी, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
ट्रेनिंग के दौरान बनाए गए एक वीडियो में उसने बताया था कि उसे परीक्षा में 301 नंबर मिले, जबकि असल में उसके 354 नंबर थे।
नकल गिरोह से खरीदा था पेपर
मोनिका ने नकल गिरोह के सरगना पौरव कालेर से पेपर खरीदा था। कालेर की गिरफ्तारी के बाद मोनिका राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) जयपुर से फरार हो गई थी।

पूछताछ में पता चला कि मोनिका ने परीक्षा में 200 में से 184 नंबर हिंदी में और 200 में से 161 नंबर सामान्य ज्ञान में हासिल किए। ब्लूटूथ के जरिए उसे दोनों पारियों में पेपर पढ़ाया गया था। मेरिट सूची में उसका 34वां स्थान आया, लेकिन इंटरव्यू में उसे सिर्फ 15 नंबर मिले।
ट्रेनिंग में हुआ था अधिकारियों को शक
ट्रेनिंग के दौरान मोनिका की हिंदी और अन्य विषयों की कमजोर पकड़ देखकर अधिकारियों को शक हुआ। मोनिका ने झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक को एक लेटर लिखा था, जिसमें 13 से ज्यादा गलतियां थीं। इतना ही नहीं वह झुंझुनूं का नाम तक सही नहीं लिख पाई थी।
गिरफ्तारी से पहले हुई फरार
SOG ने पौरव कालेर को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया तो मोनिका सतर्क हो गई। उसने SOG की गतिविधियों पर नजर रखी और मौका मिलते ही ट्रेनिंग से गायब हो गई। अधिकारियों को उसने मेडिकल पर जाने की बात कहकर गुमराह किया।
मोनिका को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। SOG आज उसे कोर्ट में पेश करेगी।
राजस्थान न्यूज: बेटे की चाह में मां ने 17 दिन की मासूम को पानी में डुबोकर मारा
हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में नागौर संसदीय क्षेत्र के रेल विकास के अहम मुद्दे उठाए