राजस्थान न्यूज: आगरा में बुधवार दोपहर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर जमकर हंगामा किया।
करीब 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंचे, वहां तोड़फोड़ की और पथराव कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर का मुख्य गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की और बाहर खड़ी 10-12 गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।
दरअसल, सांसद ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा था कि “भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का DNA है। फिर हिंदुओं में किसका DNA है? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।
अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। “
राणा सांगा के अपमान से नाराज होकर करणी सेना के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेंद्र राणा ने सांसद के घर का घेराव करने का ऐलान किया था। इस दौरान सपा कार्यकर्ता भी सांसद के समर्थन में वहां पहुंचे, जिससे झड़प हो गई और हालात बेकाबू हो गए।
स्थिति काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया लेकिन माहौल शांत नहीं हुआ। कई थानों की फोर्स बुलाई गई, तब जाकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा गया। इस दौरान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी गई हालात बिगड़ते देख पुलिस ने सांसद की सोसाइटी के दोनों गेट बंद करवा दिए और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी।
राजस्थान न्यूज: डंपर ने कुचला, पति-पत्नी और दोस्त की मौत
राजस्थान न्यूज: 12 साल की बच्ची का गला काटा, दो नाबालिग डिटेन
राजस्थान न्यूज: भारत आने की वजह बताई पाक महिला ने, तरीका इंटरनेट से सीखा