राजस्थान न्यूज: जयपुर सेंट्रल जेल से डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
लालकोठी थाना पुलिस ने फोन ट्रेस कर लोकेशन का पता लगाया जो जेल परिसर से निकली। इसके बाद पुलिस टीम को जांच के लिए जेल भेजा गया।
मोबाइल से धमकी, जेल से निकली लोकेशन
बुधवार शाम करीब 4 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई, जिसमें डिप्टी सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई।
साइबर क्राइम एक्सपर्ट की मदद से फोन की लोकेशन ट्रेस की गई तो वह जयपुर सेंट्रल जेल से निकली। इसके बाद पुलिस टीम ने 26 मार्च और 27 मार्च को जेल में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान तीन बदमाशों को पकड़ा गया और उनके पास से धमकी देने वाला मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।
मोबाइल पहुंचाने में अंदरूनी मिलीभगत
डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि जेल में मोबाइल पहुंचना और अपराधियों तक पहुंचना लगातार जारी रहने वाली प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर मोबाइल मिलने का मुख्य कारण अंदरूनी लोगों की मिलीभगत है। कई बार केस दर्ज होते हैं, अपराधी पकड़े जाते हैं, लेकिन जेल में मोबाइल का पहुंचना बंद नहीं हो रहा।
जेल प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना ने जेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों तक मोबाइल पहुंचना और धमकी जैसी गंभीर घटना ने जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है।
राजस्थान न्यूज: लॉरेंस की धमकियों पर सलमान बोले- जितनी उम्र लिखी, उतनी ही लिखी
अजमेर न्यूज: RAS अफसर पर महिला अधिकारी से अभद्रता का आरोप
राजस्थान न्यूज: 12 साल की बच्ची का गला काटा, दो नाबालिग डिटेन