अजमेर न्यूज: अंदरकोट क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने का झांसा दिया और खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए।
पीड़ित ने साइबर ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ठगी का तरीका: फर्जी कॉल और वाउचर का लालच
अंदर कोट निवासी शिराज अहमद को दो दिन पहले एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड मिला था। इसके बाद बैंक से कई कॉल आए, जिनमें कार्ड रिसीव होने की पुष्टि की गई। इसी दौरान एक कॉलर ने बैंक कर्मचारी बनकर कार्ड एक्टिव करने का झांसा दिया।
पीड़ित ने बताया कि कॉलर ने 2.5 लाख रुपए का वाउचर एक्टिव होने की बात कहकर 24 घंटे तक कार्ड का उपयोग नहीं करने की सलाह दी। लगातार कॉल करके झांसे में लेते हुए ठग ने 50 हजार रुपए विड्रॉल करवा लिए।
कार्रवाई: बैंक को सूचना, कार्ड ब्लॉक और साइबर शिकायत
ठगी का अहसास होते ही शिराज ने तुरंत एचडीएफसी बैंक को सूचना दी और कार्ड को ब्लॉक करवा दिया। इसके बाद साइबर ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई, जहां पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
पुलिस की चेतावनी: बैंक डिटेल्स साझा न करें
पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और बैंक डिटेल्स फोन पर साझा करने से मना किया है। पुलिस ने कहा कि किसी भी अनजान कॉलर की बातों में न आएं और संदिग्ध कॉल की तुरंत सूचना साइबर ब्रांच को दें।
सीकर न्यूज: पिता ने जुड़वा बेटियों को मारकर शव दफनाए
राजस्थान न्यूज: 12 साल की बच्ची का गला काटा, दो नाबालिग डिटेन
राजस्थान न्यूज: मासूमों से कुकर्म करने वाला बाबा गिरफ्तार, अश्लील वीडियो मिले