राजस्थान न्यूज: जैसलमेर में रॉयल्टी को लेकर चल रहे विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। BJP विधायक छोटू सिंह भाटी के बेटे भवानी सिंह भाटी पर रॉयल्टी ठेकेदार शैतान सिंह के लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।
उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और रॉयल्टी नाके पर आगजनी भी हुई।
वहीं, रॉयल्टी ठेकेदार ने भी आरोप लगाया कि पहले हमला विधायक के बेटे और उनके समर्थकों ने किया।
दरअसल, गुरुवार सुबह रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों ने पत्थरों से भरे ट्रकों को जैसलमेर के सम रोड पर रोक लिया और उनसे जबरन रॉयल्टी वसूलने लगे। इस पर ट्रक ड्राइवरों ने ठेकेदार यूनियन के संरक्षक और विधायक के छोटे भाई नखत सिंह को फोन कर जानकारी दी।
इसके बाद सुबह करीब 9:30 बजे नखत सिंह, विधायक के बेटे भवानी सिंह और उनके समर्थक मौके पर पहुंचे। जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी तभी अचानक विवाद बढ़ गया और झड़प हो गई।
विधायक के बेटे भवानी सिंह का कहना है कि वे बातचीत करने गए थे, लेकिन रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों ने अचानक हमला कर दिया। लाठियों और तलवारों से हमला किया गया, जिसमें भवानी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी निशाना बनाया गया और मौके पर खड़े रॉयल्टी नाके में आग लगा दी गई। घायल लोगों को तुरंत जैसलमेर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रॉयल्टी ठेकेदार का दावा – हम पर हुआ हमला
दूसरी ओर, रॉयल्टी ठेकेदार शैतान सिंह का कहना है कि हमला उनकी टीम पर हुआ। उन्होंने बताया कि वे जैसलमेर में दुर्गा टिम्बर एंड ग्रेनाइट फर्म के तहत 10.10 करोड़ रुपए में मेसेनरी स्टोन की रॉयल्टी का ठेका चला रहे हैं। गुरुवार को वे अपने नाके पर बैठे थे। जहां सदर थाने के एसआई गुमान सिंह भी मौजूद थे। इसी दौरान विधायक के बेटे भवानी सिंह और उनके चाचा नखत सिंह समेत 10 से ज्यादा गाड़ियों में आए लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। हथियारों और तलवारों से हमला कर उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और नाके को आग के हवाले कर दिया। इस हमले में उनके 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, 24 लोग हिरासत में
घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया, जिसे देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष ने आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस बयान दर्ज कर जांच कर रही है।
राजस्थान न्यूज: घर लौट रहे आर्मी हवलदार को पिकअप ने कुचला
राजस्थान न्यूज: नंगा कर रेलवे अधिकारी के बनाए अश्लील वीडियो पत्नी को भेजे
राजस्थान न्यूज: दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और ड्राइवर की मौत