राजस्थान न्यूज: जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में रविवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हो गया। खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए निकले एक ही परिवार के पांच लोगों की ट्रेलर और कार की आमने-सामने की टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर सड़क से नीचे पलट गया और कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ हादसा
दरअसल, सुबह करीब 9 बजे यह दुर्घटना नेकावाला टोल के समीप घटी। लखनऊ निवासी अभिषेक (34), उनकी पत्नी प्रियांशी (30), छह माह की बेटी, अभिषेक के पिता सत्य प्रकाश और माता रमा देवी कार में सवार होकर खाटू श्यामजी जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार की ट्रेलर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
राजस्थान न्यूज: कार में फंसे रहे शव
टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी यात्री कार में बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस को शवों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रारंभिक जांच में ओवरटेक की कोशिश के दौरान हादसे की आशंका जताई जा रही है। सभी शवों को चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
लखनऊ में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर शव सौंपे जाएंगे।
राजस्थान न्यूज: इंस्टा पर दोस्ती के बाद रेप कर रिश्ता तोड़ा, नाबालिग ने किया सुसाइड
राजस्थान न्यूज: विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के आरोप; पति के नाजायज संबंध
राजस्थान न्यूज: BJP नेता की दर्दनाक मौत, पड़ोसी ने सिर पर फेंका पत्थर तोड़ी रीढ़ की हड्डी