राजस्थान न्यूज: जैसलमेर में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने पैसों के लेन-देन के विवाद में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।
घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे पहले जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया और वहां से हालत नाजुक होने के कारण जोधपुर रेफर कर दिया गया।
दरअसल, बड़ाबाग का रहने वाला 20 वर्षीय प्रकाश माली रोज की तरह अपने डिलीवरी बैग के साथ गलियों में निकलता था। फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की नौकरी करते हुए वो हर पार्सल पर 13 रुपये कमाता था।
कुछ हफ्ते पहले एक पार्सल की डिलीवरी के बाद ग्राहक से मिले 4500 रुपये उसने अपने खाते में डलवा लिए। कंपनी के नियमों के मुताबिक वो पैसे जमा करवाने थे, लेकिन किसी कारणवश वो रकम वापस नहीं की। फ्लिपकार्ट में उसके मैनेजर, अचलवंशी कॉलोनी निवासी हितेश प्रजापत ने जब पैसे लौटाने को कहा तो प्रकाश टालमटोल करता रहा।
दबाव बढ़ा तो प्रकाश ने काम छोड़ दिया। मगर बात यहीं नहीं रुकी। हितेश लगातार फोन कर रुपए लौटाने की बात करता रहा, लेकिन प्रकाश ने फोन उठाना भी बंद कर दिया।
फिर मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे प्रकाश के भाई ने हितेश को कॉल कर बड़ाबाग बुलाया और कहा कि अगर पैसे नहीं मिलते, तो प्रकाश का मोबाइल ले जाएं। हितेश मोबाइल लेकर चला गया। पीछे-पीछे प्रकाश भी अचलवंशी कॉलोनी स्थित हितेश के घर पहुंच गया और मोबाइल वापस मांगने लगा। दोनों के बीच फिर से बहस हुई।
बहस के बाद प्रकाश थोड़ा दूर चला गया और वहीं अचानक उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया और आग लगा ली।
आग की लपटें उठते ही हितेश और उसके भाई चंद्रप्रकाश दौड़े। मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया और प्रकाश को गंभीर हालत में जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।
मामले में कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहलगाम हमला: आतंकियों की तस्वीर वायरल, 27 लोगों की मौत, PM मोदी भारत लौटे
पहलगाम हमला: कश्मीर की बर्फीली वादियों और हसीन नजारों में छिपा था खौफनाक मौत का मंजर
जम्मू-कश्मीर: घूमने गए जयपुर के टूरिस्ट, आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोली