राजस्थान न्यूज: परिवार में पहले से दो बेटे होने के बावजूद जब तीसरी बार जुड़वां बेटियां पैदा हुईं तो एक पिता का दिल ऐसा पत्थर हुआ कि उसने नवजात बच्चियों से मुंह मोड़ लिया।
मां के विरोध करने पर घर में कलह बढ़ती गई, और आखिरकार इस कदर हदें पार हुईं कि एक दिन वह अपनी पत्नी और बेटियों को सड़क पर छोड़ गया वह भी भूखे-प्यासे हाल में।
दरअसल, घटना अलवर के पास मोरेड़ा गांव की है, जहां रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी जुड़वां बच्चियों के जन्म के बाद उसका पति लगातार मारपीट और मानसिक प्रताड़ना करने लगा। महिला के अनुसार, बच्चियों को दूध पिलाना भी बंद करवा दिया गया ताकि वे भूख से मर जाएं। आरोप यह भी है कि गुस्से में एक दिन पति ने एक बच्ची को चारपाई से नीचे फेंक दिया।
घटना 22 अप्रैल की है। महिला ने बताया कि उसका पति उसे और जुड़वां बेटियों को बाइक पर जबरन बैठाकर तूलेड़ा रोड पर छोड़ गया जबकि दोनों बेटों को अपने साथ लेकर चला गया। बेसहारा महिला ने बच्चियों को गोद में उठाया अपनी बुआ के घर पहुंची।
इसके बाद बच्चियों को अलवर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
पीड़िता का मायका अलवर शहर के दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में है। माता-पिता के निधन के बाद उसकी देखभाल दादी ने की थी, जिन्होंने 7 मई 2020 को मोरेड़ा गांव के युवक से उसकी शादी करवाई थी। शादी के बाद दो बेटे हुए और 26 मार्च 2025 को उसने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया।
पुलिस कार्रवाई
महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि यह एक पारिवारिक विवाद है और फिलहाल समझाइश की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर शिकायतकर्ता लिखित रूप में प्राथमिकी दर्ज करवाना चाहेंगी तो कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान न्यूज: भाजपा विधायक के बेटे ने थाना तोड़कर अपराधी छुड़ाया, एईएन को मारने की धमकी
राजस्थान न्यूज: मां के साथ चल रही बच्ची को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी
राजस्थान न्यूज: आज आनी थी बारात, पिता बोले- बेटी सुसाइड नहीं कर सकती हत्या है