राजस्थान न्यूज़: अजमेर के पंचशील नगर में रहने वाले रिटायर्ड एडिशनल एसपी लोकेश त्रिपाठी साइबर ठगी का शिकार हो गए। इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के नाम पर एक फर्जी कॉलर ने खुद को जियो फाइबर, मुंबई का कर्मचारी बताकर भरोसे में लिया और मोबाइल स्क्रीन पर टेक्निकल प्रोसेस का बहाना बनाकर दो बार स्क्रीन ब्लैक कर दी।
इस दौरान ठग करीब दो घंटे तक उनसे लगातार फोन पर जुड़ा रहा और जियो खाते में 10 रुपए का रिचार्ज करवाकर सिस्टम में रेंज बढ़ाने की बात कही। मोबाइल की स्क्रीन पर रेंज अपग्रेडिंग का मैसेज दिखा, लेकिन जैसे ही स्क्रीन सामान्य हुई, उनके खाते से 5.62 लाख रुपए की पांच ट्रांजैक्शन में निकासी हो चुकी थी। ठगी का अहसास होते ही त्रिपाठी ने बैंक से खाता फ्रीज करवाया और नेशनल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के नाम पर
राजस्थान न्यूज: पति ने पत्नी को जंगल में कुल्हाड़ी से मारा, थाने जाकर किया सरेंडर
राजस्थान न्यूज़: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा
राजस्थान न्यूज: रेप कर विवाहिता के अश्लील वीडियो बनाए, साथ सोने का दबाव; तंग आकर दी जान