Thursday, January 1, 2026
Homeक्राइमनागौर: रियांबड़ी में बजरी खनन को लेकर हिंसा: डंपर रोकने पर ग्रामीणों...

नागौर: रियांबड़ी में बजरी खनन को लेकर हिंसा: डंपर रोकने पर ग्रामीणों पर चढ़ाई कैंपर, 12 घायल, 5 गंभीर

- Advertisement - Rangbaz T-shirts

नागौर जिले के मेड़ता उपखंड स्थित रियांबड़ी क्षेत्र में सोमवार को बजरी खनन को लेकर उपजा तनाव हिंसक झड़प में बदल गया। विवाद तब भड़का जब ग्रामीणों ने अवैध रूप से बजरी से भरे डंपर को रोकने की कोशिश की।

इस दौरान खनन से जुड़े लोगों ने ग्रामीणों पर कथित रूप से कैंपर चढ़ा दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना में 12 ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

सोमवार शाम करीब सात बजे रियांबड़ी के रोहिशा रोड स्थित आड़ा मार्ग चौराहे पर यह टकराव उस वक्त हुआ, जब स्थानीय लोगों ने एक बजरी से भरे डंपर को रोक लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ते हुए झड़प में बदल गई। आरोप है कि लीजधारकों के पक्ष से आई कैंपर गाड़ी से ग्रामीणों को कुचलने की कोशिश की गई, जिससे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग रियांबड़ी अस्पताल पहुंचे और लीज बंद करवाने तथा दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

घायल हुए लोगों में नोरतराम (50), रामलाल (43), सुनील (22), मोतीराम (40) और पांचाराम (60) शामिल हैं जिन्हें गंभीर अवस्था में अजमेर रेफर किया गया। वहीं अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

घटना की जानकारी मिलने पर देर रात तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। करणी माता मंदिर के पास ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें खींवसर के पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल और पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी भी मौजूद रहीं।

हालात बिगड़ते देख तहसीलदार ने मौके पर ही 21 जुलाई तक के लिए खनन पर अस्थायी रोक का नोटिस चस्पा कर दिया। इसके साथ ही रियांबड़ी और सुरियास की लीज पर आगामी आदेश तक कार्यवाही बंद रखने पर सहमति बनी।

रियांबड़ी थानाधिकारी भारमल ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए हैं। ग्रामीणों की ओर से दो एफआईआर दर्ज कराई गई हैं, जिसमें सुनियोजित हमले और बजरी माफिया की संलिप्तता का आरोप लगाया गया है। वहीं खनन पक्ष ने भी शिकायत दी है कि ग्रामीणों ने लीज क्षेत्र में पहुंचकर वाहनों में तोड़फोड़ की और उन्हें नुकसान पहुंचाया।

हनुमान बेनीवाल बोले – पुलिस के 100 जवान रियांबड़ी में खड़े थे, उनसे 50 मीटर दूर गुंडों ने कैम्पर गाड़ियां धरने पर बैठे लोगों पर चढ़ा दी, जिसमें 15 से ज्यादा लोग घायल हुए। डीजीपी से इस मामले को लेकर बात की है।

एसडीएम का बयान – एसडीएम सुरेश केएन ने कहा कि कैंपर चढ़ाने की बात पुष्ट नहीं हुई है, केवल टकराव हुआ है। हालांकि, घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वाहन से कुचलने की कोशिश साफ दिखाई दे रही है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है।

नागौर के मेड़ता में किसानों का हल्ला बोल, जबरन भूमि अधिग्रहण का विरोध

पुलिसकर्मी के बेटे को जेल में डालने पर भड़के हनुमान बेनीवाल, बोले – नागौर की पूर्व सांसद के घर के बाहर बैठ जाए SP

नागौर में कांग्रेस बनाम बेनीवाल, मिर्धा बोले– कानून सबके लिए बराबर

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!