राजस्थान न्यूज़: हाल ही में साध्वी प्रेम बाईसा के नाम से एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर अब साध्वी की ओर से सफाई सामने आई है। उन्होंने खुद एक वीडियो जारी कर इस पूरे मामले में अपनी बात रखी है।
दरअसल, 14 जूलाई से साध्वी प्रेम बाईसा के नाम से एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस पर साध्वी प्रेम बाईसा ने खुद एक वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया।
उन्होंने कहा कि यह वीडियो 3-4 साल पुराना है, जिसे एक व्यक्ति ने जानबूझकर एडिट किया, फिर कॉल कर धमकी देते हुए 20 लाख रुपए की मांग की। जिसको लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
साध्वी ने बताया कि जोधपुर के बोरानाडा थाने में इस मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लेकिन बाद में जब आरोपी के परिजन हमारे पास आए, तो हमने उसे बच्चा समझकर जमानत दिलवा दी। अब उसी ने मौके का फायदा उठाकर यह वीडियो फिर से वायरल कर दिया।
साध्वी ने भावुक होकर कहा कि – “जिस बेटी की छोटी उम्र में मां इस संसार को छोड़कर चली जाए, ना उसका कोई भाई हो, ना बहन — एक पिता ही उसकी जिंदगी में होता है। उसी ने उसका लालन-पालन और पोषण किया होता है।
और जब उस बेटी की जिंदगी में कोई दुख आता है, संकट आता है, जब वह बेटी रोती है — तो पिता 5-6 लोगों के सामने उसे गले लगाता है।”
उन्होंने बताया कि इसी भावनात्मक क्षण का कोई व्यक्ति, जो पास में ही खड़ा था, उसने कैमरे या मोबाइल से वीडियो बना लिया, और फिर उसे एडिट करके विडंबनापूर्ण तरीके से वायरल कर दिया। वीडियो में मौजूद 4-5 अन्य व्यक्तियों को जानबूझकर काट दिया गया, ताकि दृश्य को विकृत और भ्रामक रूप में पेश किया जा सके। साध्वी ने कहा कि ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलेगी।