भरतपुर न्यूज: शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के मानसिंह सर्किल इलाके में एक युवक को कुछ लोग पीटते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक ने नशे की हालत में एक महिला के साथ अभद्रता की थी जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा और मौके पर मौजूद भीड़ ने युवक की जमकर धुनाई कर दी।
नशे में धुत युवक ने की अभद्र हरकत
यह मामला सोमवार देर शाम का बताया जा रहा है। मानसिंह सर्किल के पास एक महिला बाजार से घर का सामान लेकर लौट रही थी तभी एक अज्ञात युवक ने रास्ते में महिला के साथ आपत्तिजनक हरकत कर दी। महिला के विरोध करते ही आसपास मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक शराब के नशे में धुत था और उसके मुंह से तेज शराब की गंध आ रही थी।
भीड़ ने सिखाया सबक
महिला द्वारा शोर मचाने पर वहां मौजूद भीड़ ने बिना देर किए युवक को सबक सिखाना शुरू कर दिया। कई लोगों ने मिलकर युवक की पिटाई की। महिला ने आरोपी को पुलिस के हवाले करने की बात कही, लेकिन भीड़ ने उसकी पिटाई करने के बाद वहीं पर छोड़ दिया।
फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अलवर: मंदिर तोड़फोड़ पर गुर्जर समाज की महापंचायत, प्रशासन ने दिया पुनर्निर्माण का आश्वासन
अलवर: हिरासत में युवक की मौत; पुलिस पर टॉर्चर और लापरवाही के गंभीर आरोप