Thursday, July 17, 2025
Homeराजस्थानकोटा: पुलिया पार करते समय ट्रैक्टर सहित बहा युवक, ग्रामीणों ने बचाई...

कोटा: पुलिया पार करते समय ट्रैक्टर सहित बहा युवक, ग्रामीणों ने बचाई जान

कोटा के कैथून कस्बे में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारी बारिश के चलते उफनती नदी को पार करने की कोशिश में एक ट्रैक्टर चालक बह गया। गनीमत रही कि लोगों की सतर्कता और तत्परता से उसकी जान बचा ली गई।

तेज बहाव में फंसा ट्रैक्टर चालक, ग्रामीणों ने जान बचाई

यह घटना सोमवार रात करीब 1.00 बजे की है। कोटा ग्रामीण क्षेत्र के बाड़ी भीमपुरा निवासी श्याम माली अपने ट्रैक्टर से कैथून पुलिया को पार करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान पुलिया पर पानी का बहाव बहुत तेज था। वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और ट्रैक्टर सहित पानी में उतर गया।

कुछ ही पलों में ट्रैक्टर और चालक दोनों ही तेज बहाव में बह गए। बहते हुए श्याम माली ने किसी तरह एक पेड़ की टहनी पकड़ ली। इसी बीच ग्रामीणों ने रस्सी फेंकी और कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल लिया। कोटा में सोमवार को हुई तेज बारिश ने शहर और ग्रामीण इलाकों में जलभराव जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।

सैकड़ों कॉलोनियों में पानी भर गया है और कई मकानों के अंदर तक बारिश का पानी घुस गया। प्रशासन की ओर से संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसे मौसम में किसी भी पुलिया या जल भराव वाले स्थानों को पार करने से बचें।

कोटा: रेलवे ट्रैक पर पहुंचा भालू, टक्कर से हुई दर्दनाक मौत

जयपुर में खातीपुरा स्टेशन पर अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

अलवर: मंदिर तोड़फोड़ पर गुर्जर समाज की महापंचायत, प्रशासन ने दिया पुनर्निर्माण का आश्वासन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!