नागौर में आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) की जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली रालोपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में हो रही है। हालांकि हनुमान बेनीवाल अभी तक रैली स्थल पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन इससे पहले ही बड़ी संख्या में समर्थक और किसान मौके पर एकत्र हो चुके हैं।
पशु प्रदर्शनी स्थल पर रैली के लिए एक विशाल वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है। यहीं हनुमान बेनीवाल सभा को संबोधित करेंगे और संभावना है कि वे कई अहम मुद्दों पर सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा भी करें।
सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त, धारा 163 लागू-
रैली को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने धारा 163 के तहत सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट, रेलवे तिराहा से कोर्ट परिसर, एसपी ऑफिस से नकास गेट तक के क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। नगर परिषद की ओर से सीसीटीवी कैमरे भी जगह-जगह लगाए गए हैं।
यह हैं रैली के प्रमुख मुद्दे-
- रास-मेड़ता और मेड़ता-पुष्कर रेलवे लाइन में भूमि अधिग्रहण के दौरान किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलना
- जयपुर-नागौर-फलौदी थार एक्सप्रेसवे के गलत सर्वे को लेकर विरोध
- नागौर जिले में कानून व्यवस्था की गिरावट
- बजरी माफियाओं का बढ़ता आतंक और सरकारी उदासीनता
- सीमेंट फैक्ट्रियों और सोलर कंपनियों की मनमानी
- विभागों में फैला संस्थागत भ्रष्टाचार
- फसल बीमा योजना में किसानों को समय पर क्लेम नहीं मिलना
- बीमा कंपनियों और दलालों के गठजोड़
- पशु मेलों में बेचे गए पशुओं के परिवहन में आ रही दिक्कते
जनआंदोलन की ओर संकेत-
रैली में जुटती भीड़ और हनुमान बेनीवाल के तेवरों से यह साफ है कि यह सिर्फ एक रैली नहीं, बल्कि आंदोलन की शुरुआत हो सकती है। रालोपा पहले भी किसानों, युवाओं और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ मुखर रही है।
हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में नागौर में अनिश्चितकालीन धरना, इन मुद्दों पर सरकार को झुकाने का ऐलान