बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अदालत में कार्यरत लोक अभियोजक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी ने बचने की कोशिश में नोट निगलने की कोशिश भी की, लेकिन टीम ने तुरंत नोट बरामद कर लिया।
रंगे हाथ पकड़ा गया अभियोजक
एससी-एसटी विशेष न्यायालय में लोक अभियोजक (पीपी) के रूप में कार्यरत जगदीश कुमार पर एक मामले में पक्षकार से एक हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायतकर्ता पहले ही 500 रुपये दे चुका था और शेष राशि मंगलवार दोपहर सौंपने वाला था। शिकायतकर्ता ने यह बात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को बताई, जिसके बाद टीम ने ट्रैप की योजना बनाई।
मंगलवार दोपहर जैसे ही शिकायतकर्ता ने बचे हुए 500 रुपये पीपी जगदीश कुमार को सौंपे, ACB टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी ने रिश्वत की रकम को निगलने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने नोट जब्त कर लिए।
इस पूरी कार्रवाई को ACB के सर्कल इंस्पेक्टर इंद्र कुमार और एडिशनल एसपी आशीष कुमार के निर्देशन में अंजाम दिया गया। ACB की इस कार्रवाई से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में अधिवक्ता और अन्य लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप
वहीं, आरोपी पीपी ने खुद को भीड़ से बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसकी गिरफ्तारी के वीडियो भी बना लिए। अब आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
कोटा: चंबल नदी में बहे छह में से दो के शव मिले, जीजा-साले का मिला शव
कोटा: क्वार्टर में कुत्ता चबा रहा था महिला का शव
अलवर: मंदिर तोड़फोड़ पर गुर्जर समाज की महापंचायत, प्रशासन ने दिया पुनर्निर्माण का आश्वासन