चौमूं में सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब TCI इंस्टीट्यूट की एक स्कूल बस पानी से भरे गहरे गड्ढे में फंस गई। यह घटना नेशनल हाईवे-52 पर वीर हनुमान पुलिया के पास की है, जहां बस में सवार दर्जनों बच्चे स्कूल जा रहे थे।
जैसे ही बस पानी में धंसी, बच्चों में चीख-पुकार मच गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया।
सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि समय रहते सहायता मिलने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
पहले भी हो चुका है हादसा, फिर भी लापरवाह स्कूल प्रशासन-
स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि TCI इंस्टीट्यूट प्रशासन पूर्व में भी इस तरह की लापरवाही कर चुका है। इसी मार्ग पर कुछ समय पहले एक और स्कूल बस हादसा हुआ था। जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई थी।
फिटनेस के बिना दौड़ रही हैं स्कूल बसें-
स्थानीय निवासियों का कहना है कि चौमूं में कई स्कूल बसें बिना फिटनेस, ओवरलोड और जर्जर स्थिति में चलाई जा रही हैं। इनकी नियमित जांच नहीं की जाती और न ही परिवहन विभाग द्वारा कोई सख्त कार्रवाई की जाती है। यह बच्चों की सुरक्षा के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है।
कार्रवाई की उठी मांग-
घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने ड्राइवर, बस संचालक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी मांग की गई है कि क्षेत्र में संचालित सभी स्कूल बसों की सख्ती से जांच की जाए और नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।
चौमूं में NH 52 पर अतिक्रमण हटाया, बिना सूचना तोड़फोड़ से ग्रामीण नाराज़
चौमूं में डिप्टी सीएम बैरवा का स्वागत, बोले– सरकार कर रही युवाओं और उद्योगों के लिए काम