जयपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा भांकरोटा इलाके के पास नृसिंहपुरा में हुआ। जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया।पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मनीष और प्रिंस के रूप में हुई है, जो महेंद्रा सेज स्थित एक निजी कंपनी में काम करते थे।
दोनों युवक अपनी बाइक से भांकरोटा से सेज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक गड्ढे से बचने की कोशिश में ट्रेलर ड्राइवर ने वाहन को साइड में किया, जिससे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए।ट्रेलर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही एएसआई (एक्सीडेंट वेस्ट) छोटू सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्यूरी भेजा गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है।हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर व्यवस्था सुधारने और गड्ढों को दुरुस्त करने की मांग उठाई है।
जयपुर न्यूज: बारिश के बीच घर लौटते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत
जयपुर न्यूज: पड़ोसी ने दोस्ती कर युवती से किया रेप, शादी से किया इनकार