बॉलीवुड न्यूज: चहेते कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर नन्ही परी ने दस्तक दी है। दोनों सितारे अब पेरेंट्स बन चुके हैं और इस बड़ी खुशखबरी ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ा दी है।
मंगलवार रात कियारा आडवाणी ने मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। कियारा को सोमवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और उनकी डिलीवरी नॉर्मल रही।
डॉक्टर्स ने बताया कि मां और बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। दिलचस्प बात यह है कि कियारा की डिलीवरी की उम्मीद अगस्त में की जा रही थी लेकिन बेटी का जन्म जुलाई में ही हो गया।
बुधवार को सिद्धार्थ और कियारा ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस नई जिंदगी के स्वागत की जानकारी साझा की। कपल ने एक प्यारे से नोट में लिखा,
“हमारे जीवन में नई रौशनी आई है। दिल पूरी तरह भर आया है और हमारी दुनिया अब पहले जैसी नहीं रही। हमें बेटी का आशीर्वाद मिला है।”
कियारा और सिद्धार्थ की प्रेम कहानी की शुरुआत 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म शेरशाह के सेट से हुई थी। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधे।
जोधपुर: हिस्ट्रीशीटर से 15 लाख की वसूली का आरोप, सोशल मीडिया दोस्ती के बाद ब्लैकमेल का मामला
जयपुर में ट्रेलर की चपेट में आए दो युवक, मौके पर मौत
अजमेर में युवती को ब्लैकमेल कर मांगे 21,500, मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुई ठगी